फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:34 IST2021-08-17T21:34:04+5:302021-08-17T21:34:04+5:30

फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में फुटबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में सोमवार देर रात एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ युवक इलियट रोड क्षेत्र का निवासी है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को हुए झगड़े के दौरान कुछ कहासुनी हुई थी जिसे मैदान पर सुलटा लिया गया था लेकिन बाद में रात एक बजे तीनों ने युवक से मिलकर कई गोलियां चलाईं जिसमें से एक उसे लगी। अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। युवक का उपचार चल रहा है और हम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।