युवक की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: June 7, 2021 15:31 IST2021-06-07T15:31:01+5:302021-06-07T15:31:01+5:30

youth shot dead | युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या

मेरठ, सात जून । जिले के कुनकुरा गांव में 27 वर्षीय युवक की घर में घुसकर गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

इंचौली थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि कुनकुरा के ग्राम प्रधान का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र राव की पत्नी शारदा और उनकी प्रतिद्वन्द्वी पूजा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें पूजा जीत गईं।

उनके अनुसार, बताया जाता है कि गांव के निवासी राहुल एवं उनके परिवार ने पूजा का समर्थन किया था। रविवार को राहुल की पत्नी अंजलि ने ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन भरा। उसी दिन दोपहर को राहुल की, उसके घर में घुस कर गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

इंचौली थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि राहुल के पिता जयपाल ने पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र, उसके तीन बेटे अंकित, उत्तम, उदय और विकास (निवासी किनानगर) तथा अमन (निवासी मीरपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि देर शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख के एक बेटे अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: youth shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे