जम्मू कश्मीर में सेना की कथित गोलीबारी में युवक की मौत, लड़की घायल

By भाषा | Updated: June 15, 2018 22:00 IST2018-06-15T22:00:33+5:302018-06-15T22:00:33+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों के दौरान सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई

Youth killed, girl injured in alleged firing in Jammu Kashmir | जम्मू कश्मीर में सेना की कथित गोलीबारी में युवक की मौत, लड़की घायल

जम्मू कश्मीर में सेना की कथित गोलीबारी में युवक की मौत, लड़की घायल

श्रीनगर , 15 जून : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पों के दौरान सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई , जबकि एक लड़की घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

हालांकि , रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य कर्मियों की एक गश्त के दौरान लोगों के एक समूह ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसपर , चेतावनी देने के बाद सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलाई। वहीं , पुलिस के मुताबिक लोगों के एक समूह ने पुलवामा जिले के नवपुरा में सैन्य कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव तेज होने पर थल सेना कर्मियों ने गोली चलाई , जिसमें दो लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वकास अहमद की चोट के चलते एक अस्पताल में मौत हो गई , जबकि रूकाया बानो का इलाज चल रहा है। 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नवपुरा में तीन से चार कारें खड़ी कर एक सड़क की नाकेबंदी कर दी गई थी। सैन्य कर्मियों ने अपने वाहनों से उतर कर चालकों से कारें हटाने को कहा। इस पर , वहां मौजूद लोगों के एक समूह ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में सैन्य कर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई। 
 

Web Title: Youth killed, girl injured in alleged firing in Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे