फिरोजाबाद में मंडी समिति के गेट पर गोली मारकर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: June 27, 2021 14:14 IST2021-06-27T14:14:39+5:302021-06-27T14:14:39+5:30

Youth killed by shooting at Mandi Committee gate in Firozabad | फिरोजाबाद में मंडी समिति के गेट पर गोली मारकर युवक की हत्या

फिरोजाबाद में मंडी समिति के गेट पर गोली मारकर युवक की हत्या

फिरोजाबाद (उप्र) 27 जून उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के क्षेत्र मंडी समिति के गेट पर रविवार तड़के एक युवक की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय पवन कुमार अपने बाइक पर सवार होकर नवीन मंडी समिति स्थल फिरोजाबाद- इटावा राजमार्ग पर आ रहा था और जैसे ही वह मंडी समिति के गेट पर पहुंचा तभी पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने उसको गोली मार दी।

कुमार ने बताया कि सीने में गोली लगते ही वह गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी शिनाख्त पवन कुमार आढ़तिया के रूप में की है। सूत्रों ने बताया कि 28 जून को उसकी सगाई थी और इसी कड़ी में हत्या को अंजाम दिए जाने का शक जताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed by shooting at Mandi Committee gate in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे