विधायक के स्वागत समारोह के लिए टेंट लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:49 IST2021-07-19T19:49:38+5:302021-07-19T19:49:38+5:30

Youth erecting tents for MLA's reception dies due to electrocution | विधायक के स्वागत समारोह के लिए टेंट लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत

विधायक के स्वागत समारोह के लिए टेंट लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत

आगरा, 19 जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना डौकी अतंर्गत गांव कुंवरगढ़ में सोमवार को विधायक के स्वागत समारोह के लिए टेंट लगा रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गांव में विधायक का स्वागत समारोह होना था। इसके लिए सुबह करीब 11 बजे नीरज उर्फ नीरू निवासी नगला केशो टेंट लगा रहा था। इसी दौरान पाइप वहां से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और करंट लगने से नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा किया। बाद में थाना डौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया।

इस संबंध में थाना डौकी के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर का स्वागत समारोह प्रस्तावित था। इस दौरान स्वागत समारोह के लिए टेंट लगाया जा रहा था। टेंट के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth erecting tents for MLA's reception dies due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे