उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चारा काटने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:08 IST2021-07-27T20:08:49+5:302021-07-27T20:08:49+5:30

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चारा काटने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
सहारनपुर, 27 जुलाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पशुओं के लिये चारा काटने के दौरान करंट लग जाने से एक युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पीटीआई भाषा को बताया कि मरने वाले की पहचान सचिन (22) के रूप में की गयी है और वह ग्राम ढायकी का रहने वाला था । शर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान सचिन चारा काट रहा था ।
उन्होंने बताया कि सचिन भाजपा नेता पदम सिह चैधरी का छोटा बेटा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।