ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
By भाषा | Updated: June 7, 2021 12:54 IST2021-06-07T12:54:26+5:302021-06-07T12:54:26+5:30

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
अमेठी (उप्र), सात जून अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के गांव अंगरवा मे सोमवार को ट्रैक्टर पलटने से 32 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक जामो अंगद सिंह ने बताया कि युवक प्रेम चंद्र (32 वर्ष) सोमवार को सुबह खेत की जुताई करने जा रहा था। सिंह के अनुसार, अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिसके नीचे दबने से प्रेम चंद्र की मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।