आगरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:26 IST2021-11-28T22:26:05+5:302021-11-28T22:26:05+5:30

Youth dies after being hit by unknown vehicle in Agra | आगरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

आगरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

आगरा, 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को आगरा-जयपुर राजमार्ग स्थित बिजलीघर के पास एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान प्रीतम (27) के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि जिले के थाना डौकी अंतर्गत बमरौली कटारा में शनिवार की देर रात पुलिस चौकी के नजदीक दो युवक एक मकान पर पोस्टर चिपका रहे थे कि इसी दौरान मकान मालिक ने दोनों युवकों को चोर समझकर उन पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों गंभीर रूप घायल हो गये । उन्होंने बताया कि दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है जहां उनकी हालत खतरे के बाहर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after being hit by unknown vehicle in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे