आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी को लेकर सीतारमण के आवास पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: September 20, 2019 22:44 IST2019-09-20T22:44:06+5:302019-09-20T22:44:06+5:30

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बताया कि पुलिस ने उनके संगठन और कार्यकर्ताओं को निर्मला के आवास से कुछ दूरी पर रोक कर हिरासत में ले लिया।

Youth Congress protests near Nirmala Sitharaman's residence over economic crisis | आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी को लेकर सीतारमण के आवास पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

फोटो क्रेडिट: ANI

कांग्रेस की युवा इकाई ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बेरोजगारी की स्थिति को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास के निकट विरोध प्रदर्शन किया। निर्मला के आवास से कुछ दूरी पर जमा हुए भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दावा किया, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति दोनों आईसीयू में हैं। अगर सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर थोड़ा भी गंभीर है तो उसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कुछ सीख लेनी चाहिए।’’

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बताया कि पुलिस ने उनके संगठन और कार्यकर्ताओं को निर्मला के आवास से कुछ दूरी पर रोक कर हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया।

Web Title: Youth Congress protests near Nirmala Sitharaman's residence over economic crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे