लोगों की मदद करने पर युवा कांग्रेस प्रमुख का ‘उत्पीड़न’ किया जा रहा : कांग्रेस

By भाषा | Published: May 14, 2021 08:08 PM2021-05-14T20:08:02+5:302021-05-14T20:08:02+5:30

Youth Congress chief being 'harassed' for helping people: Congress | लोगों की मदद करने पर युवा कांग्रेस प्रमुख का ‘उत्पीड़न’ किया जा रहा : कांग्रेस

लोगों की मदद करने पर युवा कांग्रेस प्रमुख का ‘उत्पीड़न’ किया जा रहा : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 14 मई कांग्रेस ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन व दवाएं वितरित करने के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की पृष्ठभूमि में सरकार पर शुक्रवार को ‘छापेमारी राज’ चलाने का आरोप लगाया।

वहीं, भाजपा ने जोर देकर कहा कि अदालत के आदेश पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं से पूछताछ हो रही है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने श्रीनिवास से उनके द्वारा मुहैया कराई गई मदद के बारे में पूछताछ की। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पूछताछ दिल्ली उच्च न्यायालय के चार मई के आदेश के तहत की गई है।

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वह नेताओं द्वारा कथित तौर पर रेमडेसिविर खरीदने और वितरित करने की जांच करे और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कदम उठाए।

कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है। वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अदालत के आदेश के अनुसार सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मदद के स्रोत को लेकर पूछताछ कर रही है, जिन्होंने लोगों की मदद की व्यवस्था तब की थी जब नागरिक और यहां तक कि कुछ अस्पताल भी उन्हें प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। केवल उनका जमाखोरी करने और शिकायत करने का इतिहास है।’’

इससे पहले कांग्रेस ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास से पूछताछ को राजनीतिक नाटक करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में ‘छापेमारी राज’ कायम करने की जगह ‘राजधर्म’ का पालन करे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ बचाने वाला, हमेशा मारने वाला से बड़ा होता है।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस न तो ‘मदद रोकेगी’ न ही ‘झुकेगी’ और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद और सेवा जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से राजनीतिक नाटक है जिसका उद्देश्य उन लोगों को भयभीत करना और रोकना है जो जरूरतमंदों की मदद की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह ऐसी छापेमारी का विरोध करे।’’

सुरजेवाला ने कहा कि जब पूरे देश में लोग मदद के लिए विलाप कर रहे हैं तो ऐसे समय में सरकार मदद के बजाय ‘छापेमारी राज’ में समय व्यर्थ कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर छापेमारी कर प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और (केंद्रीय गृहमंत्री) अमित शाह ने शर्मनाक कृत्य किया है।’’

सुरजेवाला ने जोर देकर कहा, ‘‘यहां तक विदेशी दूतावास भी भारतीय युवा कांग्रेस से ऑक्सीजन की मदद मांग रहे हैं।’’

लोगों के प्रति सरकार के कर्तव्य पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने ट्वीट किया, ‘‘ उनका (भारतीय युवा कांग्रेस) कार्य प्रेम फैलाना है, चाहे वह जहां भी पहुंचे।’’

भाजपा सूत्रों ने बताया कि सांसद गौतम गंभीर से भी पुलिस ने संपर्क किया है।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष को प्रक्रिया के राजनीतिकरण में बेवजह शामिल नहीं होना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने हमसे जवाब मांगा है और हम जानकारी दे रहे हैं। मैं दिल्ली और यहां के लोगों की अपनी क्षमता के अनुरूप बेहतरीन सेवा करता रहूंगा।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ जब हॉस्पिटल बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही है, उस समय चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना अपराध है। मुश्किल समय में मदद करना हमारा धर्म है और यही देश की विचारधारा है। मुझे गर्व है अपने युवा संगठन पर जो दिन- रात इस काम को कर रहा है और करता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress chief being 'harassed' for helping people: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे