सांसद के बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में युवक ने आत्महत्या की : पुलिस
By भाषा | Updated: January 1, 2021 00:59 IST2021-01-01T00:59:56+5:302021-01-01T00:59:56+5:30

सांसद के बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में युवक ने आत्महत्या की : पुलिस
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद के आवास में स्थित सर्वेंट क्वार्टर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने यह जानकारी दी ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली कि दो, फिरोजशाह रोड में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।
जांच करने के बाद पता चला कि वह आवास मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद रोडमल नागर का है और वह एक महीने से अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं ।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की पहचान नीरज के रूप में की गयी है और वह सांसद के निजी सहायक अनूप कुमार सिंह का रिश्तेदार था।
उन्होंने बताया कि उसका शव सर्वेंट क्वार्टर के बाहर मिला और उसकी गर्दन में बिजली का एक तार बंधा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।