प्रताड़ित किए जाने के कारण युवक ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: September 21, 2021 14:40 IST2021-09-21T14:40:23+5:302021-09-21T14:40:23+5:30

Youth commits suicide due to harassment | प्रताड़ित किए जाने के कारण युवक ने आत्महत्या की

प्रताड़ित किए जाने के कारण युवक ने आत्महत्या की

जयपुर, 21 सितंबर राजस्थान में 25 वर्षीय एक युवक ने कुछ लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित किए जाने के बाद कुएं में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने युवक को नागौर जिले के दावा गांव में रविवार को प्रताड़ित किया। युवक ओमाराम जाट अपने रिश्तेदारों से मिलने नोखा गया था और उसने सोमवार को वहां एक कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि युवक को प्रताड़ित किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग उसके बाल काट रहे हैं। आरोप है कि वीडियो फिल्माने से पहले युवक से मारपीट की गई। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

नोखा के पुलिस उपाधीक्षक नेम सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले में जांच शुरू की गई। युवक ने मारपीट किए जाने और बाल काटे जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

वहीं नागौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 306 एवं 202 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth commits suicide due to harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे