युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुदकुशी की

By भाषा | Updated: November 20, 2021 15:22 IST2021-11-20T15:22:03+5:302021-11-20T15:22:03+5:30

Youth commits suicide after shooting girl | युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुदकुशी की

युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुदकुशी की

मऊ (उप्र), 20 नवंबर जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवसीपुर गांव में एक युवक ने गांव की एक विवाहित युवती की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवती की छह माह पहले ही शादी हुई थी और मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मृतक युवती वंदना (24) की मां तारा देवी ने आरोप लगाया है कि देवसीपुर गांव निवासी सुधाकर (26) ने पहले उनकी बेटी की गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार ली।

एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth commits suicide after shooting girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे