दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 14, 2021 19:18 IST2021-12-14T19:18:22+5:302021-12-14T19:18:22+5:30

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर सीआईएसएफ ने नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सामान में कारतूस ले जाने के आरोप में 19 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सोमवार रात सुरक्षा जांच के दौरान यात्री को स्टेशन पर रोका गया। मेट्रो नेटवर्क के अंदर हथियार व गोला-बारूद ले जाना प्रतिबंधित है और जब वह युवक कारतूस ले जाने के लिए सरकारी प्राधिकरण की मंजूरी प्रस्तुत नहीं कर सका, तो उसे जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
युवक हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।