उप्र में 12 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 3, 2021 17:10 IST2021-03-03T17:10:51+5:302021-03-03T17:10:51+5:30

Youth arrested in UP for killing 12-year-old Divyang girl | उप्र में 12 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार

उप्र में 12 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की हत्या के मामले में युवक गिरफ्तार

बुलन्दशहर, तीन मार्च उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में 12 वर्षीय दिव्वांग बच्ची से बलात्कार की कोशिश में विफल रहने पर उसकी हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव आरोपी हरेंद्र के घर से बरामद हुआ है।

यह बच्ची जिले के अनूपशहर थानाक्षेत्र के तहत आने वाली सियोर बांगड़ गांव से गत 25 फरवरी को लापता हो गई थी।

बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की पिता ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी बेटी के लापता होने के मामले में हरेन्द्र नामक युवक पर शक जताया था।

उन्होंने बताया कि इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और हरेन्द्र के मकान में एक गड्ढे में से बच्ची का शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मृतका हरेन्द्र के घर पर लगे नल पर पानी पीने गई थी तभी हरेन्द्र ने दुष्कर्म की नीयत से उसे पकड़ लिया लेकिन बच्ची के शोर मचाने पर हरेन्द्र ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के आंगन में दफन कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि हरेन्द्र को आज सुबह पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested in UP for killing 12-year-old Divyang girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे