योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा कर पिंडदान करने के मामले मे युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 9, 2021 15:07 IST2021-03-09T15:07:16+5:302021-03-09T15:07:16+5:30

Youth arrested in connection with Yogi Adityanath's photograph | योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा कर पिंडदान करने के मामले मे युवक गिरफ्तार

योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा कर पिंडदान करने के मामले मे युवक गिरफ्तार

बलिया, नौ मार्च उत्तर प्रदेश के गंगा नदी के तट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर पिंडदान करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा ग्राम के सुधाकर मिश्र सहित पांच ब्राम्हणों ने मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी कि उनके ही गांव के रहने वाले बृजेश यादव ने उन लोगों को झांसा देकर आज तड़के गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर ले गया ।

उन्होंने बताया कि गंगा घाट पर बृजेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर पिंडदान किया । उन्होंने बताया कि बृजेश ने इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो भी बनाया तथा उसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल कर दिया, जहां उसने दावा किया कि वह सपा का नेता है ।

यादव ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये बृजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested in connection with Yogi Adityanath's photograph

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे