किशोरी की आत्महत्या के मामले में युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 18, 2020 17:12 IST2020-12-18T17:12:42+5:302020-12-18T17:12:42+5:30

किशोरी की आत्महत्या के मामले में युवक गिरफ्तार
बलिया (उप्र) 18 दिसंबर बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक किशोरी द्वारा अपने एक निकट सम्बन्धी के फोन पर अनुचित बातचीत करने से दुखी होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर लेने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि गत 16 दिसंबर की रात्रि में 16 वर्षीया एक किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर कल नगरा थाने में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पिता ने तहरीर में जानकारी दी कि उसका एक नज़दीकी रिश्तेदार मनीष (19) उसकी पुत्री से फोन पर प्रेम प्रपंच की बात करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली।
यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष चौहान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।