वीडियो के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के मामले में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:36 IST2021-05-28T16:36:36+5:302021-05-28T16:36:36+5:30

Youth arrested for tarnishing the image of Gujarat Chief Minister through video | वीडियो के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के मामले में युवक गिरफ्तार

वीडियो के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के मामले में युवक गिरफ्तार

पोरबंदर (गुजरात), 28 मई गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के हालिया भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर उसके जरिए कथित तौर पर उनकी छवि खराब करने के मामले में पोरबंदर से एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।

माधवपुर पुलिस के उप-निरीक्षक ए एस अग्रावत ने बताया कि गोरसार गांव के रहने वाले विवेक परमार को भारतीय दंड संहिता की धारा 469 के तहत बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। विवेक पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री के भाषण के वीडियो के एक हिस्से से छेड़छाड़ कर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है, जिसके कारण रूपाणी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने बताया कि वाणिज्य विषय में स्नातक करने वाला विवेक आम तौर पर यूट्यूब और अपने फेसबुक अकांउट पर हंसी-मजाक वाले वीडियो पोस्ट किया करता है।

पुलिस ने हाल में विवेक के फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री का एक वीडियो देखा। वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेक पर मुख्यमंत्री के भाषण के वीडियो के एक हिस्से का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है। विवेक पर आरोप है कि उसने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से यह वीडियो साझा किया है।

पुलिस ने इस मामले में विवेक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for tarnishing the image of Gujarat Chief Minister through video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे