बलिया में युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:46 IST2021-06-22T21:46:20+5:302021-06-22T21:46:20+5:30

Youth arrested for raping girl by blackmailing in Ballia | बलिया में युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

बलिया में युवती को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार

बलिया (उप्र) 22 जून बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती से पिछले तीन साल से कथित रूप से दुष्कर्म करने वाले युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सुखपुरा थाना के प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर कल रात सुखपुरा कस्बे के रहने वाले शाहनवाज उर्फ शहनाज उर्फ लपन (23) के विरुद्ध बलात्‍कार और मारपीट की धमकी समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने युवती की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि शाहनवाज ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था तथा इसके जरिये दबाव बनाकर पिछले तीन साल से बलात्कार कर रहा था। आरोपी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती से मारपीट करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को थाना क्षेत्र के पचखोरा चौराहे से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for raping girl by blackmailing in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे