युवती की अश्लील तस्वीर, वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:49 IST2021-03-15T20:49:23+5:302021-03-15T20:49:23+5:30

युवती की अश्लील तस्वीर, वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाला युवक गिरफ्तार
नोएडा, 15 मार्च नोएडा पुलिस ने एक युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया, ‘‘थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रविवार की रात को थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी बेटी की अश्लील फोटो तथा वीडियो सूरज पुत्र बलविंदर महतो नामक युवक ने सोशल मीडिया पर डाली है।’’
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार शाम को आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के पता चला है कि आरोपी युवक ने युवती से दोस्ती टूटने के बाद उसे बदनाम करने की नियत से उसकी अश्लील वीडियो तथा फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।