पिता की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:04 IST2021-07-13T18:04:08+5:302021-07-13T18:04:08+5:30

Youth arrested for killing father | पिता की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

पिता की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

जयपुर, 13 जुलाई राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार युवक जयंतीलाल के बेटे को उसके दादा ने थप्पड़ मार दिया था।

उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र शांतिलाल ने अपने भाई जयंतीलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि घटना कलिंजरा पंचायत के जाडी गांव की है जहां 50 वर्षीय वेस्ता ने दुर्व्यवहार करने पर अपने आठ वर्षीय पौत्र को थप्पड़ मार दिया था और इसको लेकर युवक (जयंतीलाल) का अपने पिता से झगड़ा हो गया।

थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात की है। आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for killing father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे