भगवान की मूर्तियां तोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 4, 2021 22:03 IST2021-04-04T22:03:46+5:302021-04-04T22:03:46+5:30

Youth arrested for breaking the idols of God | भगवान की मूर्तियां तोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार

भगवान की मूर्तियां तोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार

जींद (हरियाणा), चार अप्रैल जिले के मुआना गांव में शिव मंदिर के भीतर स्थापित भगवान की मूर्तियां तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मुआना गांव निवासी दीपक गऊशाला के निकट बने शिव मंदिर में पुजारी है। तीन अप्रैल, शनिवार को जब वह मंदिर में पहुंचा तो वहां दो मूर्तियां टूटी हुई थीं।

अपनी शिकायत में दीपक ने आरोप लगाया है कि मूर्तियों को गांव के ही बिजेंद्र ने तोड़ा है।

सदर थाना सफीदों पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर बिजेंद्र के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for breaking the idols of God

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे