बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी : एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित

By भाषा | Updated: July 28, 2021 15:12 IST2021-07-28T15:12:35+5:302021-07-28T15:12:35+5:30

Youth accused of rape hanged in lock-up: One sub-inspector, two constables suspended | बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी : एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक ने हवालात में लगायी फांसी : एक उपनिरीक्षक, दो सिपाही निलंबित

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली की हवालात में बलात्कार के आरोपी युवक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए एक उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के खंडुआ गांव के रहने वाले युवक संजय (22) ने मौदहा कोतवाली की हवालात में फांसी लगा ली। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने और उसका बलात्कार करने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया था।

एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हमीरपुर को सौंपी गई है।

सिंह ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth accused of rape hanged in lock-up: One sub-inspector, two constables suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे