यह राहुल गांधी की सीट है, वह आज छुट्टी पर हैं, इसलिए आप अपनी सीट पर जाएंः बिरला

By भाषा | Updated: November 19, 2019 16:46 IST2019-11-19T15:58:19+5:302019-11-19T16:46:36+5:30

लोकसभा में एक नयी प्रणाली शुरू की गयी है जिसके तहत सदन में लगी एलईडी स्क्रीन पर आसन की अनुमति से बोलने वाले सदस्य का नाम स्वत: आ जाता है। यह नाम सदस्य के लिए निर्धारित की गयी सीट की संख्या के आधार पर आता है।

Your seat is telling empty, this is Rahul Gandhi's seat, he is on leave today, so go to your seat: Birla | यह राहुल गांधी की सीट है, वह आज छुट्टी पर हैं, इसलिए आप अपनी सीट पर जाएंः बिरला

टोका और यह भी कहा,‘‘ राहुल गांधी आज छुट्टी पर हैं।’’

Highlightsलोकसभा में राहुल की सीट पर आकर मुद्दा उठाने पर कांग्रेस सदस्य को स्पीकर ने टोका।सदन में लगे टीवी स्क्रीन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम प्रदर्शित होने लगा।

लोकसभा में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के एक सदस्य को उन्हीं की पार्टी के नेता राहुल गांधी की सीट से आकर लोक महत्व का एक मुद्दा उठाने के लिए टोका और यह भी कहा,‘‘ राहुल गांधी आज छुट्टी पर हैं।’’

लोकसभा में एक नयी प्रणाली शुरू की गयी है जिसके तहत सदन में लगी एलईडी स्क्रीन पर आसन की अनुमति से बोलने वाले सदस्य का नाम स्वत: आ जाता है। यह नाम सदस्य के लिए निर्धारित की गयी सीट की संख्या के आधार पर आता है।

सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश जब शून्यकाल के दौरान केरल से जुड़े लोकमहत्व का एक मुद्दा उठाने के लिये खड़े हुए, तो सदन में लगे टीवी स्क्रीन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम प्रदर्शित होने लगा। इस पर स्पीकर ने कहा, ‘‘आपकी सीट रिक्त बता रही है। यह (जहां सुरेश खड़े होकर अपना मुद्दा उठा रहे थे) राहुल गांधी की सीट है। राहुल गांधी आज छुट्टी पर हैं। इसलिए (आप) अपनी सीट पर जाएं।’’

वहीं, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन के सदस्यों को उनकी निर्धारित सीटों से ही बोलने का निर्देश दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश हमें देख रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि टीवी स्क्रीन पर हमारा नाम सही-सही दिखे।’’ उल्लेखनीय है कि सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी तक सदन में नहीं दिखायी दिये। 

Web Title: Your seat is telling empty, this is Rahul Gandhi's seat, he is on leave today, so go to your seat: Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे