युवक ने धारदार हथियार से चचेरे भाई की हत्या
By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:57 IST2021-06-06T22:57:47+5:302021-06-06T22:57:47+5:30

युवक ने धारदार हथियार से चचेरे भाई की हत्या
बांदा (उप्र), छह जून बांदा जिले के बबेरू कस्बे में रविवार को एक युवक ने शराब के नशे में धारदार हथियार से हमला कर अपने चचेरे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया।
बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने बताया कि बबेरू कस्बे के मनोहर थोक में रविवार दोपहर शराब के नशे में मनसुख नामक युवक पहले अपने चचेरे भाई शत्रुघ्न (32) के साथ गाली-गलौज किया और उसके विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद फरार हो गया।
एसएचओ ने बताया कि शत्रुघ्न को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मनसुख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, उसकी तलाश की जा रही है। शत्रुघ्न का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।