चित्रकूट में गला रेत कर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: March 11, 2021 13:40 IST2021-03-11T13:40:38+5:302021-03-11T13:40:38+5:30

Young man killed by strangulation in Chitrakoot | चित्रकूट में गला रेत कर युवक की हत्या

चित्रकूट में गला रेत कर युवक की हत्या

चित्रकूट (उप्र), 11 मार्च चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो साथियों को हिरासत में लिया है।

मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाष चन्द्र चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को निही रोड़ में शंकर तिराहे के पास एक युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि उसका गला रेता गया था। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बांदा जिले के कमसिन क्षेत्र के मुसीवां गांव निवासी राजू उर्फ भोला (42) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से दिल्ली से झांसी तक का रेल टिकट भी मिला है। उन्होंने बताया कि टिकट से लग रहा है कि युवक दिल्ली से लौटा था।

एसएचओ ने बताया कि आज सुबह युवक के परिजन भी यहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के दो साथियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों लुधियाना से उसके साथ ही आये हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man killed by strangulation in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे