आप ने ट्रूडो के बयान को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:29 PM2020-12-01T16:29:21+5:302020-12-01T16:29:21+5:30

You called Trudeau's statement "unexpected and undesirable". | आप ने ट्रूडो के बयान को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया

आप ने ट्रूडो के बयान को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया

नयी दिल्ली, एक दिसम्बर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत में किसानों के प्रदर्शन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान को मंगलवार को ‘‘अनपेक्षित एवं अवांछनीय’’ करार दिया।

आप के प्रवक्ता राघव रड्ढा ने कहा कि ‘आप’ का मानना है कि भारत के आंतरिक मामलों पर अन्य देशों के निर्वाचित प्रमुखों का हस्तक्षेप या टिप्पणी अनपेक्षित एवं अवांछनीय है।

चड्ढा ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह मामले को तत्काल सुलझाए और किसानों की मांगें स्वीकार करे।

चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘‘हम भाजपा सरकार से अपील करते हैं कि वह किसानों की मांगें स्वीकार करे और मामले को तत्काल सुलझाए, लेकिन यह भारत का आंतरिक मामला है। आप का मानना है कि अन्य देशों के निर्वाचित प्रमुखों का हस्तक्षेप एवं टिप्पणी अनपेक्षित एवं अवांछनीय है। भारत अपने घरेलू मामलों से निपटने में सक्षम है।’’

ट्रूडो विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेता हैं।

ट्रूडो ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।

ट्रूडो ने गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती के मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कनाडा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यदि वह ‘‘ किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बारे में भारत से आने वाली खबरों’’ को नजरअंदाज करते हैं तो वह कुछ चूक करेंगे।

नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को लगातार छठे दिन भी जारी है।

ट्रूडो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘हालात बेहद चिंताजनक हैं और हम परिवार तथा दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा। हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारतीय अधिकारियों के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: You called Trudeau's statement "unexpected and undesirable".

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे