योगी ने नोडल अफसरों से मांगी विकास कार्यों की रिपोर्ट
By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:25 IST2020-12-28T17:25:57+5:302020-12-28T17:25:57+5:30

योगी ने नोडल अफसरों से मांगी विकास कार्यों की रिपोर्ट
लखनऊ, 28 दिसंबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को व्यापक दौरा शुरू कर मंगलवार तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘नोडल अधिकारी इस बात की समीक्षा करें कि सभी जिलों में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार और थानेदारों ने किसान संगठनों से संवाद स्थापित किया है या नहीं।’’
उन्होंने कहा, ''सभी नोडल अधिकारी जिले स्तर पर धान क्रय व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कर जिला स्तरीय अधिकारियों को समुचित मार्गदर्शन दें प्रदान करें और सभी नोडल अधिकारी गन्ना क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण करें। साथ ही, गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को मौके पर जाकर देखें।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नोडल अधिकारी सिंचाई व्यवस्था, नहरों में पानी की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था तथा वरासत अभियान की प्रगति की भी समीक्षा करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।