योगी ने गोरखपुर के खिचड़ी मेले को पूरी तरह प्‍लास्टिक मुक्‍त रखने के दिये निर्देश

By भाषा | Updated: December 20, 2020 22:43 IST2020-12-20T22:43:07+5:302020-12-20T22:43:07+5:30

Yogi gave instructions to keep Khichdi fair of Gorakhpur completely plastic-free | योगी ने गोरखपुर के खिचड़ी मेले को पूरी तरह प्‍लास्टिक मुक्‍त रखने के दिये निर्देश

योगी ने गोरखपुर के खिचड़ी मेले को पूरी तरह प्‍लास्टिक मुक्‍त रखने के दिये निर्देश

लखनऊ, 20 दिसंबर मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्‍सव के संदर्भ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को समय से तैयारी पूरी करने और मेले को प्‍लास्टिक मुक्‍त रखने के निर्देश दिये हैं।

रविवार को यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार गोरखपुर पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले एवं गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरक्षपीठ के मह‍ंत भी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और इसके साथ ही शीतलहर के मद्देनज़र ज़रूरतमंदों को कंबल आदि का वितरण भी कराया जाये। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानों को बायो गैस एवं गौवंश संरक्षण व संवर्धन विषयों पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi gave instructions to keep Khichdi fair of Gorakhpur completely plastic-free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे