Video : आने वाले थे VVIP गेस्ट, घर के सामने नहीं बनी सड़क तो मंत्री ने बेटों संग साथ बना दी सड़क

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 24, 2018 09:15 IST2018-06-24T09:15:51+5:302018-06-24T09:15:51+5:30

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश एक बार फिर से चर्चा में है।

yogi adutyanath cabinet minister omprakash rajbhar varanasi road varanasi bjp suheldev bharat samaj party | Video : आने वाले थे VVIP गेस्ट, घर के सामने नहीं बनी सड़क तो मंत्री ने बेटों संग साथ बना दी सड़क

Video : आने वाले थे VVIP गेस्ट, घर के सामने नहीं बनी सड़क तो मंत्री ने बेटों संग साथ बना दी सड़क

लखनऊ, 24 जून : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले योगी के उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश एक बार फिर से चर्चा में है। खबर के मुताबिक उन्होंने मुरेठा बांधकर और हाथों में फावड़ा लिये 500 मीटर सड़क बना दी।

 उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यहां रविवार को आयोजित प्रीतिभोज में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राज्य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। जिस कारण उन्होंने खुद अपने बेटों संग हाथों में फावड़ा उठा लिया और 500 मीटर लंबी कच्ची सड़क बना दी। 

ओम प्रकाश राजभर के बेटे की शादी 21 जून को हुई है और इस विवाद का प्रीतिभोज उनके गांव में 24 जून को दिया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई बार 500 मीटर लंबी सड़क बनाने का अनुरोध किया गया लेकिन अधिकारियों ने एक नहीं सुनी और खुद फावड़ा लेकर सड़क बना दिया है। इतना ही नहीं मंत्री ने बेटे और भाई के साथ मिलकर फावड़ा-कुदाल उठा लिया और सड़क बनाने में जुट गए।

जानें क्या है मामला

सड़क लोकर अफसरों की मनाही देखकर खुद  ओमप्रकाश राजभर ने रिसेप्शन से एक दिन पहले बेटे अरविंद, अरुण, भाई वीरेंद्र और रामलखन और दामाद बुद्धीराज को बुलाय। सड़क पर मिट्‌टी डाली और सबने मिलकर करीब 500 मिटर की सड़क दिन भर में बना डाली।

वहीं, पीएम मोदी ने पत्र भेजकर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया है, उन्होंने लिखा कि जीवन की पगडंडी तालमेल से बढ़ती रहे. जीवन के उतार-चढ़ाव में सहभागी बने रहें, शुभकामनाएं और बधाई।
 

Web Title: yogi adutyanath cabinet minister omprakash rajbhar varanasi road varanasi bjp suheldev bharat samaj party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे