मुख्यमंत्री के पद से हटें तो प्रधानमंत्री बनें योगी आदित्यनाथः यति नरसिंहानंद

By भाषा | Updated: June 18, 2021 19:33 IST2021-06-18T19:33:47+5:302021-06-18T19:33:47+5:30

Yogi Adityanath to become prime minister if he steps down as chief minister: Yeti Narasimhanand | मुख्यमंत्री के पद से हटें तो प्रधानमंत्री बनें योगी आदित्यनाथः यति नरसिंहानंद

मुख्यमंत्री के पद से हटें तो प्रधानमंत्री बनें योगी आदित्यनाथः यति नरसिंहानंद

प्रयागराज, 18 जून गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने शुक्रवार को यहां कहा कि योगी आदित्यनाथ में उन्हें एक ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है जो जिहाद के सामने खड़ा हो सकता है, उसे मिटा सकता है। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद से हटें तो भारत के प्रधानमंत्री बनें।”

देश में अभी तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कानून लाते तो वह पूरी दुनिया के महानतम व्यक्तित्व होते। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून ना बनाकर एक बहुत बड़ा मौका खो दिया।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले गाजियाबाद में एक मंदिर में पानी पीने गए समुदाय विशेष के एक लड़के की पिटाई की घटना के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती सुर्खियों में आए थे।

यहां राष्ट्रीय हिंदू संगठन के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने बताया कि वह 15-19 दिसंबर तक हरिद्वार में विश्व धर्म संसद का आयोजन करेंगे जिसमें जिहादी ताकतों से खुद की रक्षा करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath to become prime minister if he steps down as chief minister: Yeti Narasimhanand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे