'विकास और हिंदुत्व को अलग करके नहीं देखा जा सकता', बोले- योगी आदित्यानाथ

By शिवेंद्र राय | Published: February 21, 2023 01:30 PM2023-02-21T13:30:05+5:302023-02-21T13:32:12+5:30

डीडी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि विकास और हिंदुत्व, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनो को अलग करके नहीं देखा जा सकता।

Yogi Adityanath sais Development and Hindutva cannot be seen separately uttar pradesh | 'विकास और हिंदुत्व को अलग करके नहीं देखा जा सकता', बोले- योगी आदित्यानाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsविकास और हिंदुत्व को अलग करके नहीं देखा जा सकता - योगी आदित्यानाथ4 साल में यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे - योगी आदित्यानाथविकास से ही हम प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं - योगी आदित्यानाथ

लखनऊ: कुछ समय पहले ही भारत को हिंदू राष्ट्र और देश में रहने वाले हर नागरिक तो हिंदू बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अब हिंदुत्व को विकास से जोड़ा है। योगी आदित्यानाथ ने कहा है कि विकास और हिंदुत्व, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनो को अलग करके नहीं देखा जा सकता।

ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने डीडी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहीं। योगी ने कहा, विकास और हिंदुत्व अलग-अलग करके नहीं देखे जा सकते। दोनो एक दूसरे के पूरक हैं। हिंदू ग्रोथ रेट को कोई दुनिया के अंदर देखेगा तो भारत उस समय विश्व गुरू के रूप में था।"

मुख्यमंत्री ने इस दौरान अगले 04 साल के अंदर यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "हमने पिछले दो साल कोरोना महामारी का सामना करते हुए बिताया है। कोरोना ने हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। इससे हमारी ग्रोथ रेट पर असर पड़ा लेकिन उत्तर प्रदेश ने अपने लिए जो मानक तय किए हैं उस पर चल कर अगले 4 साल में यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे।"

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, "डेवलपमेंट से ही हम प्रत्येक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। डेवलपमेंट ही वह आधार है, जो परिवारवाद, जातिवाद और वर्ग संघर्ष से समाज को मुक्त करते हुए देश के बारे में एक बेहतर सोच दे सकता है। जिन लोगों ने परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति की है और इसकी आड़ में व्यापक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, उनसे इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती है।"

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हिंदू, हिंदुस्तान और हिंदू राष्ट्र को लेकर कई बयान दिए हैं। उन्होंने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म भी बताया था। लेकिन इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी लगातार विकास और प्रदेश में निवेश की बातें भी करते रहे हैं।

Web Title: Yogi Adityanath sais Development and Hindutva cannot be seen separately uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे