योगी आदित्यनाथ ने कहा, '10 मार्च के बाद चलेगा बुलडोजर, जिन लोगों को बहुत गर्मी आ रही है, अपने आप शांत हो जाएगी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 18, 2022 18:09 IST2022-02-18T18:05:28+5:302022-02-18T18:09:43+5:30

योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के चुनावी जनसभा में कहा कि मैं यहां मौजूद जनता को इस बात का भरोसा देने के लिए आया हूं कि बुलडोजर को मैंने अभी मरम्मत के लिए भेजा है। 10 मार्च के बाद प्रशासन का बुलडोजर फिर से चलेगा। अभी जिन लोगों को बहुत गर्मी आ रही है, 10 मार्च के बाद उनकी गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी।

Yogi Adityanath said, 'Bulldozers will run after March 10, people who are getting very hot, will calm down automatically' | योगी आदित्यनाथ ने कहा, '10 मार्च के बाद चलेगा बुलडोजर, जिन लोगों को बहुत गर्मी आ रही है, अपने आप शांत हो जाएगी'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, '10 मार्च के बाद चलेगा बुलडोजर, जिन लोगों को बहुत गर्मी आ रही है, अपने आप शांत हो जाएगी'

Highlightsयोगी ने कहा कि अखिलेश यादव करहल में अपनी होने वाली हार को देखकर बौखला गये हैंआजमगढ़ भला किस मुह से चुनाव लड़ने के लिए जाते, जब कोविड में एक बार भी नहीं गये योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव की स्थिति आसमान से गिरे और खजूर पर अटके वाली बताई

मैनपुरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अभी शासन के बुलडोजरों का अभी मरम्मत हो रहा है, 10 मार्च के बाद उनका फिर से खुलकर उपयोग किया जाएगा।

योगी अदित्यनाथ ने यह बात करहल में भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के संदर्भ में कही। जिन पर बीते 15 फरवरी को प्रचार के बाद घर वापसी के समय कथिततौर पर सपा समर्थकों द्वारा अतीकुल्लापुर गांव के पास हमला किया गया था।

मैनपुरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "मैं यहां मौजूद जनता को इस बात का भरोसा देने के लिए आया हूं कि बुलडोजर को मैंने अभी मरम्मत के लिए भेजा है। 10 मार्च के बाद प्रशासन का बुलडोजर फिर से चलेगा। अभी जिन लोगों को बहुत गर्मी आ रही है, 10 मार्च के बाद उनकी गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी।"

इस मौके पर सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता करहल में अपनी होने वाली हार को देखकर बौखला गये हैं। एसपी सिंह बघेल पर किया गया हमला इस बात का प्रमाण है कि वो अपनी हार को परिणाम से पहले ही मान चुके हैं।

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से विधानसभा चुनाव न लड़ने को भी मुद्दा बनाते हुए सूबे मुख्यमंत्री ने कहा, "आजमगढ़ की जनता ने उन्हें (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) अपना सांसद चुना। लेकिन पूरे कोविड महामारी वो एक बार भी आजमगढ़ नहीं गए थे। तो अब भला किस मुह से आजमगढ़ चुनाव लड़ने के लिए जाते, उनकी हिम्मत ही नहीं थी।"

सपा की सभा में मौजूद रहे शिवपाल यादव पर व्यंग्य करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "उनकी तो स्थिति आसमान से गिरे और खजूर पर अटके वाली हो गई है।" 

करहल में सपा की हुई रैली पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "मैंने आज के अखबारों में एक तस्वीर देखी, जिसे देखकर मुझे हंसी भी आयी और दुख भी हुआ। बेचारे शिवपाल, जो इतने बड़े नेता थे सपा के। उनका दुर्भाग्य देखिये उन्हें बैठने के लिए मंच पर एक भी कुर्सी नहीं थी। बेचारे एक कोने में सिसक रहे थे, मुझे बहुत बुरा लगा।” 

Web Title: Yogi Adityanath said, 'Bulldozers will run after March 10, people who are getting very hot, will calm down automatically'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे