योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:46 IST2021-07-05T22:46:29+5:302021-07-05T22:46:29+5:30

Yogi Adityanath reached Varanasi on a one-day tour | योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

वाराणसी (उप्र), पांच जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे और उन्होंने विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गत सात साल में काशी में रिकॉर्ड विकास परियोजनाएं लायी गईं है और विकास हुआ है। शहर में पांच से सात साल में बड़े स्तर पर सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हुआ है।’’

उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था का प्रभाव आमजन को महसूस होना चाहिए।

सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि 736.38 करोड़ रुपए की 75 प्रमुख परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि बुनियादी ढांचे विकसित करने की 417.68 करोड़ रुपए की 64 प्रमुख परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के प्रस्ताव तैयार होकर स्वीकृत हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath reached Varanasi on a one-day tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे