"योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं, यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा" जेपी नड्डा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 1, 2024 08:01 AM2024-01-01T08:01:55+5:302024-01-01T08:04:40+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा ने लखनऊ में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को जमीन पर शत-प्रतिशत लागू करने के लिए काम कर रहे हैं।

"Yogi Adityanath is fulfilling the dreams of Prime Minister Narendra Modi, UP is no longer a sick state" said JP Nadda | "योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं, यूपी अब बीमारू राज्य नहीं रहा" जेपी नड्डा ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षजेपी नड्डा ने लखनऊ में की योगी आदित्यनाथ क तारीफ नड्डा ने कहा कि योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में लगे हुए हैंभाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी मोदी-योगी के नेतृत्व में सूबे की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को जमीन पर शत-प्रतिशत लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी आज सीएम योगी के नेतृत्व में बीमारू राज्य की पहचान से बाहर निकलकर देश के अग्रणी राज्यों की कतार में शामिल हो गया है।

जेपी नड्डा ने दुबग्गा में आयोजित महिला हाफ मैराथन के उद्घाटन समारोह में कहा, ''देश को आगे ले जाने वालों और पीछे खींचने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है।''

भाजपा प्रमुख नड्डा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जहां पीएम मोदी और सीएम योगी देश और राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव केवल अपने परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं।"

नड्डा ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया मूवमेंट जैसी पहल के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने खेल बुनियादी ढांचे के व्यापक विकास को स्वीकार किया, जिसमें हर जिले में पूरी तरह से सुसज्जित स्टेडियम और राज्य भर के गांवों में ओपन जिम और खेल मैदान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास की नई कहानी लिख रहा है। चाहे वह महिला सशक्तिकरण की बात हो। यूपी से माफियाओं और भ्रष्टाचार के राज को खत्म करने की बात हो या फिर बुनियादी ढांचे के विकास की बात हो, इन सभी उपलब्धियों के लिए योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।"

जेपी नड्डा ने विपक्ष को देश को पीछे खींचने वाली ताकत बताया और कहा कि आज देश को आगे ले जाने वालों और पीछे खींचने वालों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास केवल एक काम है और वो है 'मोदी-रोको' का जाप करना। वहीं हमारा प्रयास है कि मोदी के नेतृत्व में इस देश को आगे ले जाया जाए। यही कारण है कि मोदी-योगी के नेतृत्व में भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी।

Web Title: "Yogi Adityanath is fulfilling the dreams of Prime Minister Narendra Modi, UP is no longer a sick state" said JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे