योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 01:39 IST2020-12-13T01:39:32+5:302020-12-13T01:39:32+5:30

Yogi Adityanath inaugurates Kailash Mansarovar Bhawan in Ghaziabad | योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया

गाजियाबाद, 12 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया।

एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। भवन के निर्माण में 132 करोड़ रुपए की लागत आई है। बयान के अनुसार भवन जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित है और इसमें 280 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।

आदित्यनाथ ने कहा, “परियोजना का शिलान्यास 2017 में किया गया था और मुझे गर्व है कि यह तैयार हो गया। इससे (काम में तेजी) कुछ लोगों को ईर्ष्या हो रही है। बहुत से काम पूरे होने में कई साल और सदियां लगती थी, अब वह तेजी से पूरे हो रहे हैं।”

उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा, “लेकिन जिन्हें भारत की उन्नति, खुशहाली और गांव, युवा, लोगों का विकास पसंद नहीं उनकी नींद उड़ गई है। अब वह देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों को राज्य सरकार का सहयोग पचास हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath inaugurates Kailash Mansarovar Bhawan in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे