योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद की जब्त की गई जमीन पर बने 76 फ्लैट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी, 2021 में रखी थी आधारशिला- देखें

By अनिल शर्मा | Published: June 30, 2023 02:35 PM2023-06-30T14:35:52+5:302023-06-30T14:49:21+5:30

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई भी माफिया गरीबों, व्यापारियों या यहां तक कि सरकारी संस्थानों की जमीन पर कब्जा कर सकता था। तब गरीब केवल असहाय होकर देख सकते थे। अब, हम उसी जमीन पर गरीबों के लिए घर बना रहे हैं।" 

Yogi Adityanath Hands Over 76 Flats Built On Murdered Gangster atiq ahmad Seized Land | योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद की जब्त की गई जमीन पर बने 76 फ्लैट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी, 2021 में रखी थी आधारशिला- देखें

योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद की जब्त की गई जमीन पर बने 76 फ्लैट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी, 2021 में रखी थी आधारशिला- देखें

Highlightsसीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। सीएम ने 26 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के कब्जे से यह भूमि मुक्त कराई थी। अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की इस साल 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी।

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार प्रयागराज में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित 76 आवासों के लाभार्थियों को चाबी सौंपी। फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए गए थे और 9 जून को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए थे।

उन्होंने लाभार्थियों को सौंपे गए फ्लैटों की साइट पर बच्चों के साथ बातचीत की और गरीबों के लिए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई भी माफिया गरीबों, व्यापारियों या यहां तक कि सरकारी संस्थानों की जमीन पर कब्जा कर सकता था। तब गरीब केवल असहाय होकर देख सकते थे। अब, हम उसी जमीन पर गरीबों के लिए घर बना रहे हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा कि इन माफियाओं से जब्त किया गया है, यह एक बड़ी उपलब्धि है।

लाभार्थियों को 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मात्र 3.5 लाख रुपये में मिलेगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि दो कमरे, एक रसोई और शौचालय सुविधाओं वाले एक फ्लैट की कीमत ₹ 6 लाख है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान ने कहा, "इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई। 6,030 आवेदकों के सत्यापन के बाद, 1,590 को लॉटरी में भाग लेने के लिए पात्र पाया गया।"

योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराने के बाद 1,731 वर्ग मीटर भूमि पर इस किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी।

अतीक अहमद 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उस मामले के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या में भी आरोपी था। अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को इस साल 15 अप्रैल की रात को खुद को पत्रकार बताने वाले लोगों ने उस समय गोली मार दी थी, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।

Web Title: Yogi Adityanath Hands Over 76 Flats Built On Murdered Gangster atiq ahmad Seized Land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे