'योगी आदित्यनाथ सरकार कैराना से पलायन रोकने में हुई कामयाब'

By भाषा | Published: August 29, 2019 01:44 AM2019-08-29T01:44:15+5:302019-08-29T01:44:15+5:30

कैराना में एक स्वागत सभा को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि यह वही कैराना है जहां से लोग पलायन करने को मजबूर होते थे। यह वही कैराना है, जहां पर खुलेआम व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। आज योगी जी के कारण कैराना में शांति व्यवस्था कायम हुई है लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

yogi adityanath government has stops migration from Kairana says Minister Suresh Rana | 'योगी आदित्यनाथ सरकार कैराना से पलायन रोकने में हुई कामयाब'

File Photo

Highlightsयोगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति पाने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे सुरेश राणा ने बुधवार को फिर आरोप लगाया कि कुछ साल पहले कई हिंदू परिवारों को कैराना से विस्थापन के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में स्थिति बदली है। सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है।

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति पाने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे सुरेश राणा ने बुधवार को फिर आरोप लगाया कि कुछ साल पहले कई हिंदू परिवारों को कैराना से विस्थापन के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र में स्थिति बदली है। सरकार कैराना से पलायन रोकने में कामयाब हुई है।

कैराना में एक स्वागत सभा को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि यह वही कैराना है जहां से लोग पलायन करने को मजबूर होते थे। यह वही कैराना है, जहां पर खुलेआम व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी। आज योगी जी के कारण कैराना में शांति व्यवस्था कायम हुई है लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिवंगत भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यह दावा कर विवाद पैदा कर दिया था कि कानून-व्यवस्था और प्रशासन की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के चलते कैराना से हिंदू विस्थापित हो रहे हैं। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में राणा पर भी आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन दंगों में 60 लोग मारे गए थे।

राणा ने कहा कि '' योगी सरकार ने शामली जनपद की विद्युत समस्या को देखते हुए 738 करोड रुपए का एक बिजलीघर मंजूर किया है। इसके साथ-साथ विकास की तमाम योजनाएं शामली में चल रही है। यही नहीं कैराना कस्बे में मुख्यमंत्री ने पीएसी कैंप की स्थापना का प्रस्ताव पास कर दिया है।

सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जनपद शामली पहुंचे सुरेश राणा का स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश की सीमा कैराना के यमुना ब्रिज से ही गाड़ियों के काफिले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । सुरेश राणा शामली जिले की थाना भवन विधानसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते है। 

Web Title: yogi adityanath government has stops migration from Kairana says Minister Suresh Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे