गणतंत्र दिवस पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड की उपलब्धियां गिनाएगी योगी सरकार, ऐसे की मजनुओं पर कार्रवाई
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 24, 2018 09:36 IST2018-01-24T09:24:03+5:302018-01-24T09:36:19+5:30
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता में आने से पहले और विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का वादा किया था, जिसके बाद बीजेपी ने सत्ता पर काबिज होते ही इसका गठन किया।

गणतंत्र दिवस पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड की उपलब्धियां गिनाएगी योगी सरकार, ऐसे की मजनुओं पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड लेकर आई थी, जिसने काफी हद तक मजनुओं को सबक सिखाया है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पिछले नौ महीनों में औसतन हर रोज छह केस दर्ज किए हैं और 1,706 घटनाओं में 3 हजार 3 लोगों पर कार्रवाई की है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता में आने से पहले और विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का वादा किया था, जिसके बाद बीजेपी ने सत्ता पर काबिज होते ही इसका गठन किया और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का वादा कर कार्रवाई की गई।
योगी सरकार के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सोमवार (22 जनवरी) को गणतंत्र दिवस से पहले सभी जिलाधिकारियों को पिछले साल 22 मार्च से 15 दिसंबर के बीच एंटी रोमियो स्क्वॉड की उपलब्धियों को भेजा है, जोकि 26 जनवरी को राज्य के सार्वजनिक कार्यों के दौरान विभागों के संबंधित अधिकारी कार्यालयों में गिनाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सरकार के जो आंकड़े हैं उनमें बताया गया है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड ने सात लाख 97 हजार 44 जगहों पर छापे मारे हैं, एक हजार सात सौ छह एफआईआर दर्ज कीं, 21 लाख 37 हजार 520 लोगों से पूछताछ की गई, तीन हजार तीन लोगों पर कार्रवाई की गई और नौ लाख 33 हजार 99 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।