योगी आदित्यनाथ ने सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:19 IST2021-06-05T16:19:45+5:302021-06-05T16:19:45+5:30

Yogi Adityanath condoles the death of Sir Anirudh Jagannath | योगी आदित्यनाथ ने सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया

योगी आदित्यनाथ ने सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ,पांच जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

शनिवार को एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सर अनिरुद्ध जगन्नाथ ने भारत तथा मॉरिशस के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उत्तर प्रदेश से उनका गहरा जुड़ाव था।

नवम्बर, 2017 में मॉरिशस के 183वें अप्रवासी दिवस के अवसर पर अपनी मॉरिशस यात्रा का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉरिशस प्रवास के दौरान उन्होंने सर जगन्नाथ से भेंट की थी। आदित्यनाथ के अनुसार सर अनिरुद्ध जगन्नाथ फरवरी, 2018 में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ आये थे, उक्त अवसर पर भी उनके साथ विचार विमर्श किया था।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi Adityanath condoles the death of Sir Anirudh Jagannath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे