योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, गृह मंत्री से मुलाकात की
By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:08 IST2021-01-06T22:08:58+5:302021-01-06T22:08:58+5:30

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति, गृह मंत्री से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 6 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की। ’’
राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की गई है । हालांकि, मुलाकात के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।
योगी आदित्यनाथ ने बाद में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की ।
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के सूत्रों ने बताया कि ये शिष्टाचार के नाते मुलाकातें थीं।
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है ।
योगी आदित्यनाथ पड़ोसी राज्य हरियाणा में एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।