योग सभी रोगों को दूर करता है, और भी लोकप्रिय किया जाना चाहिए : गडकरी
By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:33 IST2021-06-21T16:33:30+5:302021-06-21T16:33:30+5:30

योग सभी रोगों को दूर करता है, और भी लोकप्रिय किया जाना चाहिए : गडकरी
नयी दिल्ली, 21 जून केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि योग को लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए और इसका और भी अधिक अभ्यास किया जाना चाहिए क्योंकि यह लोगों के जीवन से सभी बीमारियों और परेशानियों को दूर करता है।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि योग एक ऐसा विज्ञान है जिसके अनंत लाभ हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को विश्व स्तर पर ले गए और लोगों को योग के लाभों और महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष वैश्विक दिवस की शुरुआत की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।