यमन: चक्रवात के कारण बंदरगाह पर फंसे 38 भारतीयों को नौसेना ने निकला बाहर

By भाषा | Published: June 3, 2018 08:49 PM2018-06-03T20:49:17+5:302018-06-03T20:52:35+5:30

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने बताया कि नौसेना ने भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 'ऑपरेशन निस्तार' के तहत शनिवार को अपने जहाज आईएनएस सुनयना को अदन की खाड़ी से स्कोरटा द्वीप के लिए रवाना किया था।

Yemen: Navy Rescues 38 Indians Stranded After Cyclone Mekenu | यमन: चक्रवात के कारण बंदरगाह पर फंसे 38 भारतीयों को नौसेना ने निकला बाहर

यमन: चक्रवात के कारण बंदरगाह पर फंसे 38 भारतीयों को नौसेना ने निकला बाहर

नई दिल्ली, 3 जून: नौसेना ने 38 भारतीयों को यमन में स्कोरटा द्वीप से सुरक्षित निकाल लिया है। वे लोग एक चक्रवाती तूफान आने के बाद करीब 10 दिन से वहां फंसे हुए थे। नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने बताया कि नौसेना ने भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 'ऑपरेशन निस्तार' के तहत शनिवार को अपने जहाज आईएनएस सुनयना को अदन की खाड़ी से स्कोरटा द्वीप के लिए रवाना किया था।

उन्होंने कहा कि फंसे हुए भारतीयों को स्कोरटा तट से रविवार सुबह निकाला गया और वे लोग अब आईएनएस सुनयना पर हैं। वे सभी सुरक्षित हैं। जहाज भारतीयों को वापस ला रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि वहां से निकाल कर लजा रहे भारतीयों को जहाज पर फौरन मेडिकल सुविधा, भोजन, पानी और टेलीफोन की सुविधा दी गई।

उन्होंने बताया कि जहाज गुजरात के पोरबंदर की ओर बढ़ रहा है। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान 24 मई को स्कोरटा में आया था और इसने तबाही मचाई थी।प्रवक्ता ने बताया कि स्कोरटा में तीन भारतीय नौकाओं को नुकसान का सामना करना पड़ा और वे बंदरगाह के पास क्षतिग्रस्त हो गए या डूब गए। वहीं , एमएसवी सफीना अल खिजर नौका लापता बताई जा रही है , जिस पर 12 भारतीय सवार थे।

Web Title: Yemen: Navy Rescues 38 Indians Stranded After Cyclone Mekenu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया