पद से हटने की अटकलों के बीच येदियुरप्पा सोमवार को कार्यकाल के दो साल पूरे करेंगे
By भाषा | Updated: July 25, 2021 17:52 IST2021-07-25T17:52:17+5:302021-07-25T17:52:17+5:30

पद से हटने की अटकलों के बीच येदियुरप्पा सोमवार को कार्यकाल के दो साल पूरे करेंगे
बेंगलुरु, 25 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को लेकर अनिश्चितता के बीच बी एस येदियुरप्पा सोमवार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक, इस अवसर पर येदियुरप्पा दिन में 11 बजे से ‘‘विधान सौध’’ के बैंक्वेट हॉल में दो घंटे के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह अपने पद पर बने रहने के बारे में पार्टी नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले, रविवार को बेलगावी के जिला मुख्यालय शहर में, येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।