लाइव न्यूज़ :

सावरकर की तस्वीर के अनादर पर गरजने वाले येदियुरप्पा टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े जाने पर रहे खामोश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 14, 2022 19:45 IST

विनायक दामोदर सावरकर को सच्चा देशभक्त बताते हुए कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सावरकर को महज इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वो उनकी देशभक्त को पचा नहीं पा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के शिवमोगा में सावरकर की फोटो के साथ हुई अभद्रता, नाराज हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा लेकिन बेंगलुरु में टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर टिप्पणी करने से किया इनकारयेदियुरप्पा ने कहा, कुछ लोग सावरकर की देशभक्त के प्रति मिल रहे सम्मान को पचा नहीं पा रहे हैं

शिवमोगा: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता बीएस येदियुरप्पा ने स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर शिवमोगा में कुछ युवाओं द्वारा एक शॉपिंग मॉल की गैलरी में लगी विनायक दामोदर सावरकर की फोटो हटाने के लिए बवाल काटने पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है। हालांकि दूसरी ओर उन्होंने बेंगलुरु में कुछ युवाओं द्वारा टीपू सुल्तान के पोस्टर फाड़े जाने की घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए अज्ञात युवकों ने जबरदस्ती सावरकर जी की तस्वीर हटाकर गंभीर अपराध किया है। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों।

उन्होंने कहा, "सावरकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। इस कारण उनकी फोटो के साथ अभद्रता से सभी आहत किया हैं। इस विवाद के संबंध में मैं लोगों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथ में नहीं लेने का अनुरोध करता हूं।"

सावरकर को सच्चा देशभक्त बताते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सावरकर को महज इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनकी देशभक्त के प्रति मिल रहे सम्मान को वो पचा नहीं पा रहे हैं।

कर्नाटक भाजपा के वयोवृद्ध नेता ने कहा, “इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए और मैं सख्ती से ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करता हूं। किसी भी कीमत पर यह खत्म होना चाहिए। गिरफ्तार आरोपी को सख्त सजा मिले ताकि देशभक्तों के अपमान की ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो। मैं सरकार से इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”

सावरकर के विषय में खुली नाराजगी जाहिर करने वाले कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में टीपू सुल्तान के पोस्टर को फाड़े जाने पर खामोशी अख्तियार कर ली। पत्रकारों ने जब उनसे टीपू विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “मैं उस घटना पर चर्चा नहीं करना चाहता। मैं केवल शिवमोग्गा में सावरकर की घटना पर टिप्पणी करना चाहूंगा। जहां तक टीपू सुल्तान के विवाद की बात है तो मैं तथ्यों से अनजान हूं, जानकारी लेने के बाद ही कोई बात कहूंगा।"

मालूम हो कि गुजरे शनिवार को शिवमोगा नगर निगम ने शहर के मॉल में आजादी से संबंधित एक चित्र प्रदर्शनी का आयोदन किया था। जिसमें सावरकर सहित देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगी हुई थी। प्रदर्शनी देखने पहुंचे कुछ युवाओं ने स्वतंत्रासेनानियों के बीच लगी सावरकर की तस्वीर आपत्ति जताई।

युवाओं का आरोप था कि नगर निगम ने सावरकर की तुलना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र छोटे आकार का लगाया था जबकि सावरकर का चित्र बड़ा था। इसके अलावा युवाओं को अबुल कलाम आजाद जैसे मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र नहीं लगाये जाने पर भी आपत्ति थी।

इस घटना के भाजपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में कुछ युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस द्वारा लगाए गए टीपू सुल्तान के पोस्टर को फाड़ दिया। जिसके कारण राजधानी बेंगलुरु में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

टॅग्स :बीएस येदियुरप्पाकर्नाटकबेंगलुरुBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो