येदियुरप्पा ने कहा, सभी विभाग प्रमुख जुलाई में जारी आदेशों पर अमल नहीं करें 

By भाषा | Updated: July 26, 2019 19:23 IST2019-07-26T19:23:24+5:302019-07-26T19:23:24+5:30

विभिन्न विभागों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने कहा कि नामित मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2019 में जिन नयी परियोजनाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अगली समीक्षा तक स्थगित कर दिया जाए।

Yeddyurappa said, all the departments should not implement the orders issued in July | येदियुरप्पा ने कहा, सभी विभाग प्रमुख जुलाई में जारी आदेशों पर अमल नहीं करें 

येदियुरप्पा ने अपने नाम के अक्षरों को फिर बदला

Highlightsउन सभी स्थानांतरणों पर रोक लगा दी है जिन्हें मंजूरी तो मिल गयी थी लेकिन क्रियान्वित नहीं किया गया था।सरकार द्वारा इस महीने जारी किये गये आदेश को अगली समीक्षा तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है।

कर्नाटक के नामित मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सभी विभागों के प्रमुखों को नयी परियोजनाओं के संबंध में एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार द्वारा इस महीने जारी किये गये आदेश को अगली समीक्षा तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है।

उन्होंने उन सभी स्थानांतरणों पर रोक लगा दी है जिन्हें मंजूरी तो मिल गयी थी लेकिन क्रियान्वित नहीं किया गया था। विभिन्न विभागों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों और सचिवों को लिखे पत्र में मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने कहा कि नामित मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जुलाई, 2019 में जिन नयी परियोजनाओं को लेकर आदेश जारी किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अगली समीक्षा तक स्थगित कर दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि नामित मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन तबादलों प्रस्तावों को जुलाई में मंजूर किया गया लेकिन लागू नहीं किया गया, उन्हें अगले आदेशों तक रोक दिया जाए।

येदियुरप्पा ने अपने नाम के अक्षरों को फिर बदला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पैलिंग फिर से बदल कर पहले जैसी ही कर ली है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर अंक ज्योतिष से प्रभावित होकर यह बदलाव किया है।

सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल वजुभाई वाला को शुक्रवार को लिखे उनके पत्र में और बाद में भाजपा नेता को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथग्रहण समारोह के लिए भेजे गए आधिकारिक आमंत्रण में यह बदलाव सार्वजनिक हुआ। ऐसी खबरें हैं कि आज शाम चौथी बार मुख्यमंत्री बने भाजपा के इस दिग्गज नेता ने अंक ज्योतिष के आधार पर यह बदलाव किया है।

उन्होंने अपने नाम के अक्षरों में पहली बार बदलाव तब किया था जब उन्हें 2007 में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने इसे बदल कर yediyurappa की बजाए yeddyurappa कर लिया था जिसे इस बार बदल कर उन्होंने फिर पहले जैसा ही कर लिया है।

हालांकि इस बदलाव से उनकी किस्मत में कोई खास फर्क देखने को मिला नहीं क्योंकि मुख्यमंत्री के तौर पर अगले दो कार्यकाल भी उनके पूरे नहीं हुए। इस बीच पार्टी की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में विफल रहने के बाद कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस- जद (एस) की गठबंधन सरकार मंगलवार को गिर गई थी।

Web Title: Yeddyurappa said, all the departments should not implement the orders issued in July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे