कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने सरकारी बोर्ड, निगमों, आयोगों में नियुक्ति रद्द की

By भाषा | Updated: July 30, 2019 06:21 IST2019-07-30T06:21:24+5:302019-07-30T06:21:24+5:30

कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के बीच 30 बोर्ड और निगमों में नियुक्तियों को लेकर तालमेल बना था । इनमें पार्टी के लोगों को पदों पर तैनात किया गया था।

Yeddyurappa government in Karnataka canceled the appointment in government boards, corporations, commissions | कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने सरकारी बोर्ड, निगमों, आयोगों में नियुक्ति रद्द की

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने सरकारी बोर्ड, निगमों, आयोगों में नियुक्ति रद्द की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में सरकारी बोर्ड, निगमों, प्राधिकरणों और आयोगों में सभी नियुक्तियों को सोमवार को रद्द कर दिया। उन्होंने इस संबंध मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर को निर्देश जारी किया है ।

मुख्य सचिव को एक नोट में येदियुरप्पा ने बोर्ड, निगमों, प्राधिकरणों और आयोगों के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, निदेशकों और सदस्यों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अगले आदेश तक अध्यक्ष के तौर पर संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिवों और सचिवों की नियुक्ति का भी निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव से संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल प्रभाव से जरूरी आदेश या अधिसूचना जारी करने को कहा गया है।

कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के बीच 30 बोर्ड और निगमों में नियुक्तियों को लेकर तालमेल बना था । इनमें पार्टी के लोगों को पदों पर तैनात किया गया था।

Web Title: Yeddyurappa government in Karnataka canceled the appointment in government boards, corporations, commissions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे