येचुरी ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाने की मांग की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:45 IST2021-12-16T17:45:07+5:302021-12-16T17:45:07+5:30

Yechury demands removal of Chief Justice of Jammu and Kashmir and Ladakh High Court | येचुरी ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाने की मांग की

येचुरी ने जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाने की मांग की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया वह भारतीय संविधान के खिलाफ कथित तौर पर बोलने के लिए जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल को हटाएं।

येचुरी ने कोविंद को लिखे पत्र में दावा किया कि गत पांच दिसंबर को जम्मू में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध एक कार्यक्रम में मित्थल ने संविधान के खिलाफ बात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में व्यापक रूप से खबरें आईं कि मित्थल ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से आयोजित संगोष्ठि को संबोधित किया और कहा कि संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को जोड़ने से भारत की आध्यात्मिक छवि संकीर्ण हुई है।’’

माकपा महासचिव ने कहा कि मित्थल का आचरण मुख्य न्यायाधीश जैसे अहम संवैधानिक पद की गरिमा के अनुकूल नहीं था।

येचुरी ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि मित्थल को हटाया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yechury demands removal of Chief Justice of Jammu and Kashmir and Ladakh High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे