इजरायली अपराधी यानिव बेनिम उत्तराखंड में अरेस्ट, गोवा पुलिस को थी तलाश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 04:21 PM2019-05-02T16:21:10+5:302019-05-02T16:21:10+5:30

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रिपोर्टों के अनुसार बेनिम को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्तराखंड के सीमाई जिले चंपावत के रास्ते नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे बेनिम को आव्रजन अधिकारियों ने मंगलवार को पकड़ लिया, जिसके बाद राज्य की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

yanım benim arrested in uttarakhand police | इजरायली अपराधी यानिव बेनिम उत्तराखंड में अरेस्ट, गोवा पुलिस को थी तलाश

जुना पुलिस उप निरीक्षक स्टेनली गोम्स ने 30 अप्रैल को अदालत को बताया था कि बेनिम और दो अन्य आरोपी फरार हैं।

Highlightsअंजुना पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेनिम ने 26 अप्रैल को गोवा की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।राज्य पुलिस के विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार बेनिम गोवा में बिना वैध वीजा के रह रहा था।

कुख्यात इजरायली अपराधी यानिव बेनिम उर्फ अटाला को भारत में तय अवधि से अधिक समय तक रहने के आरोप में उत्तराखंड में गिरफ्तार किया गया। गोवा के अंजुना में पिछले महीने एक रूसी नागरिक पर कथित हमला मामले में पुलिस को उसकी तलाश में थी।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रिपोर्टों के अनुसार बेनिम को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्तराखंड के सीमाई जिले चंपावत के रास्ते नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे बेनिम को आव्रजन अधिकारियों ने मंगलवार को पकड़ लिया, जिसके बाद राज्य की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया कि बेनिम उत्तरी गोवा में अंजुना में 25 अप्रैल को रूसी नागरिक एडुअर्ड गोरयाचेव पर हमला मामले में वांछित है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बेनिम के साथ दो रूसी नागरिकों मैक्सिम लित्रोनोव और डेनिस के खिलाफ भी मामला दर्ज है। दोनों रूसी नागरिक अब भी फरार हैं।

अंजुना पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेनिम ने 26 अप्रैल को गोवा की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मामले की जांच कर रहे अंजुना पुलिस उप निरीक्षक स्टेनली गोम्स ने 30 अप्रैल को अदालत को बताया था कि बेनिम और दो अन्य आरोपी फरार हैं।

अदालत के समक्ष अपने बयान में गोम्स ने यह भी बताया कि राज्य पुलिस के विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार बेनिम गोवा में बिना वैध वीजा के रह रहा था। हालांकि बेनिम की ओर से पेश हुए स्वप्निल नासनोडकर ने अदालत को बताया कि उसके मुवक्किल को हमला मामले में फंसाया गया है। उत्तराखंड में बेनिम की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने अपराधी को लाने के लिये एक टीम भेजी है।

Web Title: yanım benim arrested in uttarakhand police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे