बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के खुलेंगे यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट

By भाषा | Published: May 13, 2021 05:46 PM2021-05-13T17:46:00+5:302021-05-13T17:46:00+5:30

Yamunotri, Gangotri's doors will open without the presence of devotees | बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के खुलेंगे यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट

बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के खुलेंगे यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट

उत्तरकाशी, 13 मई कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद शुक्रवार और शनिवार को बिना श्रद्धालुओं की मौजूदगी के खुलेंगे ।

कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा लगातार दूसरी बार हो रहा है जब पिछले वर्ष भी कपाटोदघाटन् के मौके पर केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारी ही मौजूद रहे थे ।

उधर, उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने दोनों धामों के कपाट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है जिसमें समारोह के दौरान केवल 25—25 लोग ही उपस्थित रह सकेंगे ।

गंगोत्री मन्दिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट और उसके अगले दिन शनिवार सुबह गंगोत्री धाम के कपाट मात्र 25-25 तीर्थ—पुरोहितों और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में खोले जाएंगे ।

शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में यमुनोत्री धाम के कपाट सवा 12 बजे खुलेंगे वहीं 15 मई शनिवार की सुबह 07:31 मिनट पर खुलेंगे ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा दोनों धामों के लिए जारी की गई एसओपी के तहत ही गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे । उन्होंने कहा कि इस दौरान धामों में आस—पास के गांवों से भी कोई धाम में प्रवेश नहीं कर पाएगा ।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 29 अप्रैल को चारधाम यात्रा स्थगित करने की घोषणा की थी और कहा था कि धामों के कपाट नियत समय पर खुलेंगे लेकिन उनमें पूजा पाठ केवल तीर्थ पुरोहित ही करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yamunotri, Gangotri's doors will open without the presence of devotees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे